रमेश कुमार मिश्र..
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत गौहानी गाँव बाढ़ की चपेट में है। ग्रामसभा का चार मजरे में बाढ़ का पानी भर गया है। जिसमे सैकड़ो ग्रामीणों की दुश्वारियां बढ़ गई है।बाढ़ में फँसे हुए ग्रामीणों को निकलने का रास्ता नही है। प्रधान के सूचना देने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुँचा है।
बताते चले की तरबगंज विकास खंड के ग्रामपंचायत गौहानी का राहलीपुर,गीरीडीह सहित चार मजरे में लबालब पानी भर गया है । गाँव के चारो तरफ पानी भरने से सैकड़ो लोग फँस गये है । जिनको निकालने का प्रयास ग्रामप्रधान दिग्विजय पाण्डेय बराबर कर रहे और तहसील प्रशासन को सूचना भी दी है । लेकिन अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुँचे है । बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीणों के माथे पर चिन्ता की लकीरे साफ देखी जा सकती है । गाँव में फँसे लोग नाव ना चलने से निकल नही पा रहे है । जिससे खाने से लेकर पशुओ के चारे की तक की किल्लत बढ़ती जा रही है। चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
इस सम्बंध में ग्रामप्रधान दिग्विजय पाण्डेय ने बताया की पानी में फँसे लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है । लेकिन पानी ज्यादा होने से परेशानियां बढ़ रही है । नाव न चलने से लोग परेशान है । गाँव से निकल नही पा रहे है, जिसकी सूचना तहसील से लेकर जिले तक दे दी गयी है।
वही इस सम्बंध में एसडीएम तरबगंज शत्रुघ्न पाठक ने बताया की अभी सभी तहसील के लोगो की डयूटी पीडी बन्धे पर लगी है । वहाँ से निकलने के बाद गौहानी गाँव में पहुँचेगे।
Ankit Pandey
जवाब देंहटाएं