आनंद गुप्ता
पलिया कलां, लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा के बसही में एसएसबी के जवानों ने नेपाल एपीएफ के साथ संयुक्त पिट्रोलिग की।
बता दे कि बसही सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 49 वीं वाहिनी के बसही के प्रभारी के निर्देश पर बसही कंपनी प्रभारी सहायक कमांडेंट गोपाल लाल खटीक के नेतृत्व में जवानों ने नेपाल के APF के सहायक उपनिरीक्षक जाया मलहत्रा
ने अपनी टीम के साथ सीमा स्तंभ संख्या 200 से 202 तक सीमा पर लगातार हो रही तस्करी की वारदातों को देखते हुए तस्करी की रोकथाम व सीमा पर बढ़ रहे विवादों को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एक संयुक्त पेट्रोलिंग की ।
इसके साथ ही सीमा पर तैनात जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए । इस मौके पर एसएसबी के मुख्य आरक्षी आशा राम यादव आरक्षी सतीश महिला आरक्षी कृष्णा कुमारी आरक्षी विनीता कुमारी उपस्थित रहे।
वहीं नेपाल की एपीएफ की और से मुख्य आरक्षी पूर्ण जोशी आरक्षी सुरेंद्र बोरा आरक्षी हेमंत बिका आरक्षी बुद्धा कुमार उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ