कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। तीव्र गति से आ रही कार की टक्कर से मंगलवार की दोपहर बाद बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक को स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से लालगंज ट्रामा सेंटर इलाज के लिए पहुंचवाया। गंभीर दशा में चिकित्सको ने युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सांगीपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव निवासी शिव प्रसाद सरोज 35 पुत्र द्वारिका प्रसाद बाइक से रायबरेली प्रतापगढ़ नेशनल हाइवे पर रानीगंज कैथौला की तरफ से आ रहा था।
खजुरी के ब्रम्हदेव नगर से पहले नहर के पास पीछे से आ रही तेज गति की कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक का अगला पहिया टूट गया और बाइक सवार हाइवे किनारे खडड मे गिर गया।
इधर टक्कर से कार के अगले हिस्से मे भी खराबी आ गयी और वह रेंगते हुए कुछ दूर पर रूक गयी। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग जमा हो गये। सूचना पर एम्बुलेंस पहुंची और घायल को ट्रामा सेंटर ले आयी।
इधर दुर्घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। गंभीर रूप से घायल युवक को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ