सांगीपुर राजकीय महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित करते अतिथि
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को स्मार्ट फोन पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से उनके प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने मेधावियों को स्मार्ट फोन प्रदान किया।
कार्यक्रम में कुल तीन सौ छब्बीस मेधावियों में दो सौ छात्राओं व एक सौ साठ छात्रों को स्मार्ट फोन दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने कहा कि नये युग में तकनीकी के लगातार विकास के दौर में स्मार्ट फोन छात्र छात्राओं के नवीनतम ज्ञानार्जन का प्रमुख श्रोत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व संचालन डा. आरके शुक्ल ने किया। प्राचार्य डा. चन्द्रप्रकाश ने उच्च शिक्षा के जरिए मेधावियों के भविष्य निर्माण पर प्रकाश डाला।
प्राचार्य ने महाविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों को बेहतर बनाने मे छात्र छात्राओं व प्राध्यापकों की लगन की भी सराहना की।
कार्यक्रम को गांधी इ0का0 के प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय, रिंकू सिंह परिहार, अशोकधर द्विवेदी, रामकृपाल पासी, रामबोध शुक्ल ने भी संबोधित करते हुए मेधावियों से अध्ययनशील होने का आहवान किया।
इस मौके पर डा. रामकुमार यादव, डा. सीमा देवी, डा. वीरेन्द्र कुमार, डा. बीपी सिंह, महेन्द्र कुमार, देवेन्द्र प्रताप सिंह, मेवालाल यादव व जितेन्द्र कुमार आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ