कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत के चुनाव को लेकर रविवार को दूसरे दिन भी मतदाता सूची में विलोपन तथा परिवर्धन को लेकर बीएलओ वार्डों में मशक्कत करते दिखें।
लालगंज नगर पंचायत में सीमा विस्तार के बाद अब अट्ठारह वार्ड बने हैं। इनमें कुल पच्चीस मतदान केन्द्र पर एक एक बीएलओ की निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तैनाती की गई हैं।
नगर पंचायत के इन वार्डों में आगामी चौबीस अक्टूबर तक मतदाता सूची को दुरूस्त करने की बीएलओ को जिम्मेदारी दी गई है।
इसके तहत बीएलओ वार्डों में घर घर पहुंचकर मतदाता सूची में छूटे नामों की बढ़ोत्तरी तथा मृतक नामों को हटाये जाने व गलत नामों के भी परीक्षण में मशक्कत करते देखा जा रहा है।
उप-रजिस्ट्रेशन अधिकारी एस.डी.एम. सौम्य मिश्रा ने बीएलओ से अभियान में पूरी पारदर्शिता के कड़े निर्देश दिए हैं। मतदाता सूची के परिवर्धन व विलोपन अभियान को लेकर इधर नगर पंचायत के चुनाव की यहां सरगर्मी बढी नजर आ रही है।
हालांकि अभी आरक्षण की तस्वीर स्पष्ट नहीं है फिर भी अध्यक्ष तथा सभासदों के संभावित उम्मीदवारों का भी घर घर सम्पर्क अभियान चुनावीं नजारें को पूरी तरह रोचक बना चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ