रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। अभाव में पले आंगनबाड़ी कार्यकत्री के बेटे का मंत्रालय में स्टेनोग्राफर के पद पर चयन हुआ है। जिससे सगे संबंधियों में खुशी व्याप्त है।
विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम काशीपुर निवासी मुकेश कुमार गोस्वामी का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में स्टेनोग्राफर के पद पर चयन हुआ है। मुकेश कुमार दो वर्ष के थे उसे बीच उनके पिता विनोद कुमार गोस्वामी का निधन हो गया था।
बाबा राजितराम गोस्वामी ने उसको पढ़ाया। मां सीता देवी आँगनवाड़ी कार्यकत्री हैं उनकी कमाई से परिवार की अवश्यकतायें पूरी होती हैं।
मुकेश कुमार इंटर की पढ़ाई पूरी करके लखनऊ में रहकर तैयारी करने लगा। उसी बीच दादा राजित राम का निधन हो गया। मुकेश कुमार ने हिम्मत नहीं हारी, अपनी पढ़ाई के साथ वह बच्चों को पढ़ाने का कार्य करने लगा।
इतने संघर्ष के बाद आखिरकार मुकेश कुमार का मेहनत रंग लाया और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में स्टेनोग्राफर के पद पर उसका चयन हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ