कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। नवरात्रि पर पूरे हरिकिशुन स्थित सरोजनी कान्वेंट स्कूल में मेधावियों ने गरबा के साथ मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की झांकी प्रस्तुत कर अभिवावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं नन्हें मुन्हों द्वारा रामलीला के मंथन का भी मनभावन प्रस्तुतीकरण देख अभिवावकों की तालियां गूंज उठी। नौनिहालो ने अभिवावक माताओं के बीच में गरबा प्रतियोगिता में अपने हुनर दिखाये।
प्रतियोगिता मे विद्यालय के कक्षा सात के बच्चों ने प्रथम तथा कक्षा दो के बच्चों ने द्वितीय एवं कक्षा आठ के बच्चों ने तृतीय स्थान हासिल किया। माता वर्ग में कविता सोनी को गरबा प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान हासिल हुआ।
विद्यालय के प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने सफल प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होनें ऐसे आयोजनों को छात्र छात्राओं के बीच शैक्षिक एवं सांस्कृतिक चेतना का सेतु ठहराया।
इस मौके पर नीरज वर्मा, दिनेश यादव, हिमांशु ओझा, अनुराग श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, रवि यादव, उत्कर्ष मौर्य, आफरीन बानो, पूजा यादव, शालिनी सिंह, शिखा आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ