सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले मे बेसिक शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशन में पूरे प्रदेश में न्याय पंचायत स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय सहित जिला स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
जिसमें परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन कर रहे छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।
मंगलवार को बस्ती जिले के कप्तानगंज विकासखंड के अंतर्गत न्याय पंचायत पोखरा के प्राथमिक विद्यालय कौडीकोल में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
जिसमें छात्र-छात्राओं को कबड्डी, खो खो, दौड़ लंबी और ऊंची कूद सहित आदि खेलो में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। विद्यालय के छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर में खो खो का खेल देखने को मिला।
जिसमें बड़ी संख्या में पूरे न्याय पंचायत के 17 विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया एवं बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि न्याय पंचायत स्तरीय खेल के उपरांत ब्लॉक स्तरीय खेल का आयोजन किया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय खेल में चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। न्याय पंचायत स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर खेल शिक्षक उमेश यादव, विनय कुमार एवं शिक्षक राजेश सक्सेना, मो0 इजहारुल हक, अब्दुल कयूम,परमानंद यादव, अशोक मौर्य, कंचन मिश्रा, विनोद चौधरी,दौलतराम, शंभू नाथ, शिवशरण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ