63 वर्ष पुरानी पुलिस की शौर्य गाथा को याद करते हुए आज भी पुलिस का मस्तक होता है गौरवान्वित.. पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल...
पं. बागीश कुमार तिवारी
गोण्डा:पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों के यादगार में जनपद गोंडा के पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
गाजे-बाजे के साथ सभा को संबोधित करते हुए देवीपाटन मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक सहित पुलिस अधीक्षक गोंडा व समस्त थाना प्रभारियों,पुलिस क्षेत्राधिकारी ने शहीद अमर सपूतों के यादगार में 2 मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मंडल गोंडा उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि यश और वीर गाथा 63 वर्ष पुरानी है।
आज ही के दिन 21अक्टूबर 1959 में लद्दाख सीमा पर पुलिस पुलिस के 10 जवान नियमित गश्त कर रहे थे तभी चीनी सैनिकों ने आक्रमण कर दिया जिनका मुकाबला करते हुए हमारे वीर अमर सपूत पुलिसकर्मियों ने अपने जान की बाजी लगाते हुए उनका सामना करके प्राणों की आहुति दे दी।
तथा वर्ष 2021 तक 264 पुलिसकर्मियों ने अपने वीरता का परिचय देते हुए वीरगति को गले लगाया।जिसमें सात पुलिसकर्मी हमारे प्रदेश के भी शामिल हैं।
प्रदेश का पूरा पुलिस महकमा ऐसे सहीद कर्मियों को याद करते हुए अपने आपको हमेशा गौरवान्वित महसूस करता रहेगा।तथा इनके त्याग बलिदान व देशभक्ति का अद्वितीय उदाहरण हमारी भावी पीढ़ी को सदैव कर्तव्य परायणता का पाठ पढ़ाती रहेगी तथा इनके प्राणों की आहुति पुलिस कर्तव्यनिष्ठा को सदैव प्रतिबिंबित करती रहेगी।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने पुलिस परिवार की तरफ से इन वीर सपूतों के परिवारों को पुलिस परिवार सदैव हर प्रकार से मदद्द हेतु तत्पर है।किसी भी प्रकार से इन्हें आंच नहीं आने दी जाएगी।
वहीं पर पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने अमर शहीदों की याद में बैंड बाजों के साथ देश को समर्पित शहीद वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सलामी दी तथा अपने विचार व्यक्त किए।
मौके पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर संजय तलवार, क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार सिंह सहित समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक सहित तमाम उपनिरीक्षक गण और पुलिस परिवार मौजूद रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ