गौरव तिवारी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां समाजवादी पार्टी के संस्थापक/संरक्षक, पिछड़ों, गरीबों, किसानों के भविष्य को नई दिशा देने वाले पूर्व केंद्रीय रक्षामंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनकर समाजवादी पार्टी में देश-प्रदेश सहित सभी जनपदों में शोक व्याप्त है।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव, निवर्तमान जिलामहासचिव अब्दुल कादिर जिलानी व पूर्व मीडिया प्रभारी मनीष पाल सहित सभी समाजवादी पार्टी के नेतागण व कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ और एक संघर्षशील युग का अन्त हुआ है।
मुलायम सिंह यादव प्रतापगढ़ की धरती पर 1984-कुण्डा चुनाव प्रचार (स्व.आर.डी.पाल पूर्व कैबिनेट मंत्री), 1985-रामलीला मैदान व कोहंडौर चुनाव प्रचार, 1987-उपचुनाव पट्टी, 1989-क्रांतिरथ मोहनगंज, सिटी, प्रतापगढ़, कोहंडौर, 1989-मंगरौरा चुनाव प्रचार (स्व.रामलखन यादव पूर्व विधायक), 1991-आसपुर देवसरा, कोहंडौर (स्व.रामलखन यादव पूर्व विधायक), 1993-नारायनपुर पट्टी (स्व.रामलखन यादव पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष स्व. हाजी रज्जाक के आवास पर), 1996-लोकसभा चुनाव प्रचार प्रतापगढ़ व जिलाध्यक्ष स्व. हाजी रज्जाक के आवास पर, 1998- चुनाव प्रचार प्रतापगढ़ , 2002- चुनाव प्रचार लालगंज, बाभन की बखरी, मंगरौरा, 2007- चुनाव प्रचार नारायनपुर, बीरापुर, लीलापुर, 2012-चुनाव प्रचार पट्टी, 2014- चुनाव प्रचार रानीगंज में आकर अपना आशीर्वाद दिया और लोगों में अपने विचार व्यक्त किये।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं परिवारजनों तथा करोंड़ों समर्थकों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ