कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। अठेहा क्षेत्र के उमरार गांव में सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा धर्म जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि विश्व हिन्दू परिषद के शिवेशानंद महराज ने राष्ट्र धर्म व सनातन संस्कृति के गौरव को पुनः स्थापित करने के लिए वर्तमान पीढ़ी को संस्कारवान बनाए जाने का आहवान किया।
उन्होनें कहा कि हिन्दू समाज के लोग बच्चों में सनातन संस्कृति के संस्कार के पोषण के लिए विदेशी संस्कृति का परित्याग करें। उन्होनें कहा कि भारतीय संस्कृति ही धर्म पथ को मजबूत बनाए रख सकती है।
विहिप के जिला सत्संग प्रमुख श्री नारायण शुक्ल ने गोरक्षा और हिन्दू राष्ट्र की महत्ता पर लोगों को जागरूकता प्रदान की। कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा व हनुमान जी की आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
कार्यक्रम में विहिप के जिला समरसता प्रमुख घनश्याम, प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज, मंत्री मदन शुक्ल, राकेश सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संयोजन शिव कुमार सेठ, उमेश सिंह, शिवकरन प्रजापति, कुलदीप सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ