Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिवदयालगंज की रामलीला में उमड़ा आस्था का जन सैलाब



अभय शुक्ला/बनारसी लाल मौर्या 

नवाबगंज (गोंडा) शिवदयालगंज बाजार स्थित आयोजित रामलीला महोत्सव में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा ।


6 दशक से अधिक समय से आस्था, विश्वास एवं परंपरा का निर्वहन कर रही रामलीला के मंचन में मां काली के भव्य पूजन के लिए क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ दूरदराज से भी भक्तों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई और लोगों ने अपने-अपने तरीके से मां काली का पूजन, अर्पण, समर्पण एवं प्रसाद चढ़ाया ।


    शिवदयालगंज बाजार में आयोजित 12 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव के दसवें दिन अहिरावण वध, हनुमान पाताल विजय के लीला का मंचन किया गया । 


मंचन का शुभारंभ हनुमान जी की सुंदर झांकी से प्रारंभ हुई । उसके बाद रावण अपने महल में अपने मंत्रियों के साथ मंत्रणा करता है की उसके दरबार के एक से बढ़कर एक महाबली योद्धा वीरगति को प्राप्त हो चुके हैं । अब वह स्वयं रणभूमि में जाएगा । 


तब तक उसके एक मंत्री ने रावण से उनके पुत्र पातालपुरी का राजा अहिरावण को भुलाने का आग्रह करता है । इस पर रावण आकर्षण मंत्रों द्वारा अहिरावण को लंकापुरी में बुलाता है ।और युद्ध भूमि में भेजता है । इस प्रकार अहिरावण रामा दल में पहुंचता है ।


 अपनी मायावी शक्तियों से रामा दल में सारी सेनाओं सहित राम लक्ष्मण को भी गहरी निद्रा में ला देता है । फिर प्रभु राम और लक्ष्मण को निंद्रा में चुरा कर मां काली के मंदिर में ले जाता है । 


जहां पर वह बलि चढ़ाने की योजना बनाता है,पूजन के उपरांत मां काली के दरबार में जब अहिरावण राम और लक्ष्मण की बलि देने की तैयारी करता है ।तभी विभीषण जी के निर्देशानुसार वीर बजरंगी हनुमान जी मां काली के दरबार में पहुंचते हैं ।


जहां मां काली के स्थान पर स्वयं विराजमान हो जाते हैं और जैसे ही अहिरावण बलि चढ़ाने के लिए आगे बढ़ता है हनुमान जी अहिरावण का वध कर देते हैं । इस प्रकार पातालपुरी का राजा अहिरावण भी वीरगति को प्राप्त होता है । इस अद्भुत एवं अद्वितीय मंचन में किरदार निभाने वाले सभी कलाकार स्थानीय हैं ।


 कार्यक्रम मे सरयू घाट चौकी इंचार्ज अभिषेक पांडेय कटराभोगचंद प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव अनूप कुमार गुप्ता पॉपुलर , बसंत लाल गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता, इंद्रपाल गुप्ता, परमानंद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, मनोज गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, आनंद गुप्ता, लक्ष्मी प्रसाद, त्रेता नाथ गुप्ता, कपिल नाथ गुप्ता, रंजीत कसौधान, सचिन गुप्ता , रत्नेश जायसवाल, अरविंद यादव आदि हैं l मंच संचालन एवं निर्देशन युवा समाजसेवी विनोद कुमार गुप्ता ने किया l

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे