आनंद गुप्ता
पलियाकलां खीरी:लगातार चार दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते शारदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। शारदा रविवार को खतरे के निशान से 48 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी।
बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम कार्तिकेय सिंह तहसीलदार आशीष कुमार सिंह सहित लेखपालों के साथ शारदा नदी के तटबंध पर पहुंचे और जायजा लिया।
इस दौरान एसडीएम ने बनबसा बैराज के अधिकारी से हुई वार्ता में उत्तराखंड में हो रही जोरदार बारिश के चलते देर शाम तक पानी छोड़े जाने की संभावना होने की भी बात बताई है।
उन्होंने कहा कि सभी लेखपालों को बाढ़ चौकियों पर तैनात कर दिया गया है। साथ ही 24 घंटे नदी की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने नदी के किनारे स्थित गांव के ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही नाव सहित अन्य व्यवस्थाओं को जल्द मुकम्मल किए जाने के निर्देश दिए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ