आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।पिछले चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते क्षेत्र में बह रही शारदा और सुहेली नदी इन दिनों उफान पर हैं।
लगातार बनबसा बैराज से छोड़े जा रहे पानी के चलते शारदा और पहाड़ी नदी सुहेली में बाढ़ आ चुकी है। दोनों नदियों की बाढ़ का पानी गांव के साथ सड़कों पर आ चुका है।
पलिया भीरा रोड पर जहां उफनाई शारदा नदी की बाढ़ का पानी चलने लगा है, वहीं पलिया निघासन रोड पर पहाड़ी नदी सुहेली की बाढ़ का पानी आ पहुंचा है।
वहीं पलिया की पटिहन रोड पर स्थित राजकीय महाविद्यालय व अग्निशमन कार्यालय पूरी तरह से बाढ़ के पानी की चपेट में है। दोनों नदियों की बाढ़ का पानी क्षेत्र में चारों ओर आ पहुंचा जिससे पलिया शहर टापू सा नजर आने लगा।
एसडीएम कार्तिकेय सिंह व तहसीलदार आशीष कुमार सिंह तहसील की टीम के साथ लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए ग्रामीणों से सावधानियां बरतने की अपील कर रहे हैं।
एसडीएम ने बताया कि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को शारदा नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है। बड़ी मात्रा में बाढ़ का पानी ग्रामीण क्षेत्रों में आने से ग्रामीणों की धान व गन्ने की फसल बुरी तरह प्रभावित होने लगी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ