सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले मे विद्या भारती पूरे भारत में 13 हजार विद्यालयों के माध्यम से शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रहा है। उक्त विचार प्रदेश के मा. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में क्षेत्रीय विज्ञान मेला के समापन अवसर पर व्यक्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वगुरू का दर्जा प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ रहा है। ऐसे में भारतीय संस्कृति को जगाने का कार्य विद्या भारती संस्थान द्वारा किया जा रहा है।
भारतीय संस्कृति की रक्षा करना व आगे बढाना हम सभी का दायित्व है, जिसका सहयोग वर्तमान में डबल इंजन सरकार द्वारा प्रमुखता से किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि विद्या भारती द्वारा पूरे भारत में मा भारती के पुत्रों में संस्कार एंव संस्कृति का अलख जगाया जा रहा है। इनके द्वारा भारत माता के प्रति समर्पित छात्र-छात्राओ को अच्छे नागरिक के रूप में तैयार किया जा रहा है।
इनके द्वारा सनातन परम्परा को भी मजबूत किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शब्दभेदीबाण तथा पुस्पकविमान पहले से मौजूद रहा है।
उन्होने छात्र-छात्राओं को बताया कि शब्दभेदीबाण वर्तमान समय में मिसाइल के रूप में है। पुस्पकविमान की क्षमता यह थी कि उसके भरने के बाद भी एक व्यक्ति के बैठने की जगह हमेशा खाली रहती थी।
हमारे वेद पुराण ज्ञान-विज्ञान की बातों से भरे पड़े है, जिसे विदेशी आक्रान्ताओं ने आक्रमण करके समाप्त करने का प्रयास किया परन्तु हमारे ऋषि मुनियों ने अपने शिष्यों को इसे याद कराकर जीवित रखा।
उन्होने कहा कि कोरोना काल में मा. प्रधानमंत्री की प्रेरणा से वैज्ञानिको ने दो प्रकार के टीके रिकार्ड समय में तैयार करके उपलब्ध कराया, जिससे की हम असंख्य लोगों को कोरोना से बचा सके।
इन टीको की विदेशों द्वारा मांग की गयी और कम समय में इसे तैयार कराकर उन्हें उपलब्ध कराया गया। आज स्थिति यह है कि हम कोरोना से भयमुक्त होकर अपने घरों में बैठे है।
उन्होने कार्यक्रम समापन के अवसर पर विद्यालय के विजयी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अपने हाथो से पुरस्कार भी प्रदान किया। कार्यक्रम को हर्रैया के विधायक अजय सिंह व विद्या भारती संगठन के राष्ट्रीय मंत्री शिवकुमार ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी, जिला अध्यक्ष महेश शुक्ल, विद्यालय के प्रबंधक एस.पी. सिंह, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, प्रेमसागर तिवारी, अष्टभुजा शुक्ला, सुरेन्द्रनाथ दुबे, डा. पी.एन. द्विवेदी, सुभाष शुक्ल, योगेश शुक्ल, जगदीश शुक्ल, सीएमओ डा. आरपी मिश्रा, एएसपी दीपेन्द्रनाथ चौधरी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सुशील कुमार मौर्या, अधिशासी अभियन्ता महेन्द्र कुमार गौड, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दुबे, उप जिला मजिस्टेªट अतुल आनन्द, संघ के पदाधिकारी, शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राए उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द्र सिंह ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ