वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने बताया है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी) के छात्र/छात्राओं हेतु प्री-मैट्रिक में आनलाइन आवेदन हेतु निर्धारित अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर को संशोधन करते हुये दिनांक 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गयी है।
उन्होने बताया है कि आईएनओ लेवल वेरीफिकेशन की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर एवं द्वितीय स्तर के सत्यापन की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर निर्धारित की गयी है।
उन्होने जनपद के अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं को सूचित किया है कि जो सरकारी/निजी विश्वविद्यालयों/संस्थानों/महाविद्यालयों/विद्यालयों/मदरसा में अध्ययन कर रहा हो और पाठ्यक्रम न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का हो और आवेदक पिछले वार्षिक बोर्ड/कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो आनलाइन आवेदन कर सकता है।
छात्रवृत्ति से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु स्कालरशिप वेबसाईट पर अथवा जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय कक्ष संख्या-78 द्वितीय तल विकास भवन में प्रत्येक कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ