Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मुम्बई के वाह भाई वाह शो में साहित्यकार लवलेश यदुवंशी को मिले सम्मान पर साहित्य जगत में प्रसन्नता



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के बेलहा निवासी वरिष्ठ साहित्यकार लवलेश यदुवंशी को मुम्बई के काव्य शो वाह भाई वाह में बेहतरीन काव्यपाठ के लिए सम्मान मिलने पर स्थानीय साहित्यकारों मे शनिवार को खुशी देखी गयी। 


ओज कवि लवलेश यदुवंशी मुम्बई मे एक राष्ट्रीय टीवी चैनल पर तारक मेहता फेम पर आयोजित कार्यक्रम में शैलेश लोढ़ा के संचालन में किसानों की मेहनत पर आधारित ओज रचना पढ़कर जमकर वाहवाही लूटी। 


पसीने का मेहनताना कभी बर्बाद मत करना, किसानों का ये मुस्कुराना कभी बर्बाद मत करना की लवलेश की रचना पर जाने माने साहित्यकार शैलेश लोढ़ा ने उन्हें सम्मानित कर हौंसला आफजाई किया। 


ओजकवि लवलेश यदुवंशी के द्वारा इधर कई राष्ट्रीय टीवी चैनलों पर देश के विभिन्न राज्यों मे सशक्त काव्यपाठ को लेकर स्थानीय साहित्यकारों ने भी खुशी जतायी है। 


इस मौके पर आचार्य अनीस देहाती, डा. नागेन्द्र अनुज, परवाना प्रतापगढ़ी, अनूप प्रतापगढ़ी, विशालमूर्ति मिश्र, संजय शुक्ला आदि साहित्यकार रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे