Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:संयुक्त अधिष्ठापन समारोह में लायंस क्लब के अध्यक्षों व उनकी टीम ने विधिवत रूप से सम्भाला दायित्व



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां लायंस क्लब प्रतापगढ़ के चार क्लबों के संयुक्त अधिष्ठापन समारोह में क्लब गौरव के अध्यक्ष शिशिर खरे, हर्ष के अश्वनी सिंह, शक्ति की डॉ. अवंतिका पांडे,अवध के नीलेश मिश्र एवं उनकी टीम ने लायनवाद की परंपरा को सदैव बढ़ाते रहने की शपथ ली। 


कटरा रोड स्थित होटल शैलश्याम में आयोजित समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 321ई के एमजेएफ सीए लायन सौरभ कांत श्रीवास्तव की मौजूदगी में इंस्टॉलेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ। 


मंडल अध्यक्ष लायन चार्टर्ड अकाउंटेंट सौरभ कांत श्रीवास्तव जी ने बताया कि लायंस क्लब कई दशकों से लगातार समाज सेवा कर रहा है। प्रतापगढ़ शहर और जनपद वासियों के विकास में क्लब ने समय-समय पर अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।


 लायन अध्यक्षों के साथ उनकी टीम में सचिव लायन अमोलक सिंह, अमितेंद्र श्रीवास्तव, प्रमिला शुक्ला, सुबेदार उपाध्याय एवं कोषाध्यक्ष लायन प्रेमलता खंडेलवाल, कुंवर बहादुर सिंह, सारिका श्रीवास्तव व डॉ उमाकांत ओझा ने भी अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। 


उनकी टीम में फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट लायन डॉली केसरवानी, संतोष भगवन, अनीता पांडे, पंकज शुक्ला ने भी अपना चार्ज संभाला। उप मंडल अध्यक्ष प्रथम लायन अजय मेहरोत्रा एमजीएफ ने नवीन पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया जिनमें डायरेक्टर एमजीएफ डॉ. बृजभानु सिंह, रामेश्वर पांडे, गीता मिश्रा, प्रशासक डॉक्टर पीयूष कांत शर्मा, संतोष भगवन, लक्ष्मी मिश्रा, संतोष पांडे, क्लब सर्विस चेयरपर्सन पवन भगवन, प्रतिभा भगवन, उदय कुमार मिश्रा, क्लब मेंबर चेयर पर्सन एमजेएफ लायन मनीष केसरवानी, अजय श्रीवास्तव, मीना पुष्पाकर, डॉक्टर आलोक पांडे, क्लब एलसीआईएफ चेयरपर्सन एमजेएफ राकेश शुक्ला, आनंद केसरवानी, आलोक सिंह, पुष्पा श्रीवास्तव, राम कुमार पांडे, क्लब पर्यावरण चेयरपर्सन नीरज केसरवानी, पंकज मिश्रा, सीमा मिश्रा, श्याम शंकर द्विवेदी, क्लब नेत्र देखरेख चेयरपर्सन सारिका कुंदनानी, कंचन सिंह, अनिल पांडे, जया भगवन, राजेश मिश्र, क्लब फंड चेयरपर्सन डॉ संदीप मिश्र, गोपाल गुप्ता, सीए अर्पित खंडेलवाल, राशिका भगवन, कृष्ण कुमार पांडे, क्लब डायबिटीज चेयरपर्सन डॉ मनीष त्रिपाठी, मनीष केसरवानी, रीता श्रीवास्तव, डॉक्टर ए के सिंह, क्लब रक्तदान चेयर पर्सन क्षितिज श्रीवास्तव, क्लब मीटिंग चेयर पर्सन संजीव आहूजा, अमरनाथ सिंह, रागिनी श्रीवास्तव, राजेंद्र शुक्ला थे।  सतवीर सिंह, केशव धनगर, ट्विस्टर के रूप में राजेश कुंदनानी, संदीप श्रीवास्तव, आईटी एवं महिला सशक्तिकरण के लिए कृष्ण प्रताप सिंह, क्लब पीडियाट्रिक चेयरपर्सन के रूप में डा आमोद शुक्ला,रोली त्रिपाठी, पुष्पांजलि शुक्ला, निदेशक सांस्कृतिक एवं स्वास्थ्य इशिता मिश्रा, डॉ श्याम शंकर शुक्ल श्याम, क्लब चेयरपर्सन स्थाई परियोजना श्रद्धा केसरवानी, सुनीता कसौधन, डॉ दीपमाला, क्लब हंगर चेयरपर्सन विनय कुमार सिंह, जीएसटी एरिया लीडर के रूप में लायन पुष्पांजलि शुक्ला, जीएटी एरिया लीडर बृजभानु सिंह, डिस्टिक प्रोजेक्ट आनंद केसरवानी, क्लब मीटिंग प्रोग्राम प्रकाश खंडेलवाल, रूरल एजुकेशन के लिए कंचन सिंह सहित साथ क्लब के प्रशासक डॉ पीयूष कांत शर्मा, संतोष भगवन, लक्ष्मी मिश्रा, संतोष पांडे ने भी शपथ ग्रहण किया। 


पूर्व मंडल अध्यक्ष एमजेएफ लायन सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने लायन वाद और विश्व की सबसे बड़ी सेवा संस्था लायंस क्लब से जुड़ने पर नवीन सदस्यों को जिनमें श्री गर्ग जी, सुरभि खंडेलवाल, श्वेता गर्ग को लायनवाद की परंपरा की शपथ दिलाई ।



उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब आम जनमानस में उनके सांस्कृतिक सामाजिक पर्यावरण क्षेत्रीय उत्थान और उनका जीवन बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम करता रहता है। 


कई कार्य है जो निरंतर क्लब द्वारा साल भर किए जाते हैं  लॉयन मनीष केसरवानी जोन चेयरमैन ने बताया कि पिछले वर्ष क्लब द्वारा अनेक छोटे-बड़े कार्यक्रम किए गए जो अपने आप में एक बहुत बड़ा आंकड़ा है। 


रीजन चेयरमैन डॉक्टर क्षितिज श्रीवास्तव ने सभा को उद्बोधन करते हुए कहा कि हमने अब तक जो प्रयास किए हैं जिसमें पर्यावरण गोष्ठियों, रैली, अमृत महोत्सव, ब्लड डोनेशन, भंडारा आदि उल्लेखनीय हैं इसके अलावा भी आगामी वर्ष में बेहतर और साथ ही साथ समाज की आवश्यकता के अनुरूप विविध कार्य करने के लिए हम प्रयासरत ही नहीं वरन यह कार्य अवश्य करेंगे।

डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन धीरज रीजनल चेयर पर्सन  प्रयागराज से आए हुए एंबेस्डर टू गवर्नर डॉ अर्पण धर दुबे और प्रयागराज से ही जोन चेयरमैन मनोज खत्री ने इस अवसर पर समस्त कार्यकारिणी एवं अध्यक्षों को शुभकामनाएं व्यक्त किए और आगे भी उनके कार्यों के प्रति है उन्हें शुभकामनाएं व्यक्त की।  


क्वेस्ट चेयर पर्सन मनोज रमनानी ने अपने विचार व्यक्त किए और साथ ही साथ आगामी नवंबर में होने वाले लायंस इंटरनेशनल की क्वेस्ट प्रशिक्षण के आयोजन के लिए लायंस क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि आगे भी क्लब द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने की अपेक्षा करते हैं।


कार्यक्रम संचालक लायन श्याम शंकर शुक्ल श्याम थे। लायंस क्लब हर्ष के अध्यक्ष अश्वनी सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों व अन्य सदस्यों और बाहर से आए हुए अधिकारियों के साथ साथ लॉयन लेडी एवं किड्स को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस कार्यक्रम में राजेश कुंदनानी, सारिका कुंदनानी गोपाल जी, दयाल, सरिता केसरवानी, पूनम आहूजा, संजय सिंह इंजीनियर, डॉक्टर शिव शंकर सिंह, पंकज मिश्रा, डॉक्टर संदीप मिश्रा, सुनीता कसौधन, सुनीता गुप्ता, मालिनी केसरवानी, तरनदीप कौर, सुमन खरे, गीता मिश्रा, राजेश पाल, सरिता पाल, मीना पुष्पाकर लायन प्रमिला शुक्ला, सारिका श्रीवास्तव, लक्ष्मी मिश्रा, अनीता पांडे, पिंकी दयाल, ऋतु सिंह, सारिका केसरवानी, रागिनी श्रीवास्तव, प्रतिभा भगवान, संतोष पांडे, राम कुमार पांडे, उदय कुमार मिश्रा, राजेंद्र शुक्ल, अनिल प्रताप त्रिपाठी, श्याम शंकर द्विवेदी, चार्टर्ड अकाउंटेंट हर्षित खंडेलवाल, अनिल विद्यार्थी, रामेश्वर पांडे, अजय श्रीवास्तव, आमोद शुक्ला, अरविंद सिंह सहित कुंवर बहादुर सिंह, उमाकांत ओझा, कैबिनेट पदाधिकारी के रूप में सुल्तानपुर से आए हुए लायन आशीष श्रीवास्तव उपस्थित थे। इस अवसर पर लायन मालिनी मनीष केसरवानी ने सरस्वती शिशु मंदिर, अजीत नगर को फर्नीचर के निमित्त रुपए ₹10000 वहां के प्राचार्य को हस्तगत किया। 


स्व. राकेश श्रीवास्तव की स्मृति में उनके पुत्र डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव ने रेलवे स्टेशन को एक व्हीलचेयर का वितरण किया। लायंस क्लब गौरव के साथी गुरदीप सिंह बग्गा एवं राकेश शुक्ला के सौजन्य से एक स्ट्रेचर तथा एक व्हीलचेयर रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ को एक सप्ताह के अंदर हस्तगत कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे