कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। थाना समाधान दिवस मे शनिवार को लालगंज कोतवाली मे कुल छः शिकायतें आयी। इनमे से दो शिकायतों का अफसरों ने निस्तारण कराया।
तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सीओ प्रशिक्षु अमरनाथ गुप्ता के साथ कोतवाली में फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई किया। अधिकतर शिकायतें जमीनी विवाद से जुडी रही।
तहसीलदार ने मातहतों से मौके पर जाकर पारदर्शितापूर्ण समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये। वहीं सीओ प्रशिक्षु ने पुलिस से जुडी समस्याओं की सुनवाई की।
उन्होनें मातहतों से सामान्य कहासुनी के मामलों को मौके पर ही निस्तारित कराए जाने को कहा। थाना समाधान दिवस का संयोजन कोतवाल कमलेश पाल ने किया।
इस मौके पर दरोगा अनीस यादव, दरोगा राजेश कुमार, रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज निकेत भारद्वाज, लेखपाल संघ अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी, राकेश मिश्र आदि मौजूद रहे।
वहीं लीलापुर थाने पर समाधान दिवस में कुल सात शिकायतें आयीं। जिसमे से मौके पर दो समस्या का निस्तारण हो सका। एसओ विनीत उपाध्याय ने समस्याओं पर सुनवाई किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ