Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच:साहब घर बाढ़ में गिर गया, आसमान के नीचे रहते हैं



सलमान असलम 

बहराइच:बाढ़ ने हर तरफ हाहाकार मचा रखा हैं वही कैसरगंज तहसील क्षेत्र में फखरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत अल्लीपुर दरोना,नन्दवल केसरवा ,दिकुलिया,मंझारा तौकली,आदि दर्जनों गाँव बाढ़ से परेशान हैं ।


नाव से गाँव मे जाकर दैनिक भास्कर की टीम ने घर घर बाढ़ पीडितों की आप बीती सुनी ग्रामीण मंगला,प्रेमा,सरीफुन, खालिद,नय्यूम आदि लोगों ने बताया कि कच्चा घर का मकान था सब बाढ़ में समा गया। 


छप्पर गिरने से घर के लोग चोटिल भी हुएं प्रेमा ने बताया कि अचानक छप्पर गिरने से मेरा लड़का डूबा जा रहा था अब ये लोग घर से बे घर हो गए कुछ लोग खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं,


कुछ लोग तिरपाल के नीचे रहकर जीवन काट रहें हैं सरीफुन निवासी केसरवा ने बताया की मेरे परिवार में 12 लोग हैं और सभी लोग एक तिरपाल के नीचे ही रहते हैं गैस खत्म हो गया है खाना कैसे बने साम को हम लोग बिना खाये सो गए हैं। 


नाव से वापस घर जा रहे खालिद ने बताया कि 3 किमी पानी से जाकर बाजार से एक हफ्ते का राशन लेकर जा रहा हूं और घर मे तो पानी भरा है छत पर बनाया खाया जाता है लंच पैकेट साम को सिर्फ मिलता है और उसमें पूरे परिवार का पेट भी नही भर सकता है ।


प्रधान याकूब नन्दवल,प्रधान कलाउ अल्लीपुर दरौना ने बताया कि प्रतिदिन 5000 लंच पैकेट का लक्ष्य है सभी को नाव से जाकर घर घर पहुंचाया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे