जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग ग्रामीण क्षेत्रों के लिये वरदान सिद्ध होगी-प्रमुख सचिव
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विभाग हिमांशु कुमार ने विकास भवन के सभागार में माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के दिनांक 16.09.2022 के जनपदीय भ्रमण के समय विकास कार्यक्रम एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में प्रमुख सचिव ने पीएमजीएसवाई, गड्ढा मुक्ति, निराश्रित गोवंश के रख-रखाव, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, बिजली आपूर्ति तथा ओवर बिलिंग के सम्बन्ध में शिकायतों आदि के सम्बन्ध में अनुपालन की विस्तृत की समीक्षा।
अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि गड्ढामुक्ति का कार्य विभाग द्वारा तेजी से कराया जा रहा है दिनांक 15 नवम्बर तक एमडीआर/ओडीआर सड़कों पर मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि गांव में दीवाली एवं छठ पूजा के मद्देनजर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत टोली बनाकर ग्राम पंचायतों की सफाई करायी जा रही है जिसका पर्यवेक्षण एडीओ पंचायत एवं स्वयं मेरे द्वारा निरन्तर किया जा रहा है, लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत डीसीएनआरएलएम द्वारा बताया गया कि जनपद में 160 विद्युत सखियों द्वारा बिजली बिल के संग्रह का कार्य किया जा रहा है जिस पर उन्हें कमीशन प्राप्त हो रहा है।
प्रमुख सचिव ने डीबीटी के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को यूनिफार्म हेतु अन्तरित धनराशि से बनवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया इसके लिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि स्वयं सहायता समूह महिलाओं के माध्यम से बच्चों के ड्रेस स्थानीय स्तर पर तैयार कराये जाये।
चकमार्गो पर मनरेगा से सम्पर्क मार्ग बनाये जाने तथा अमृत सरोवर के खाली स्थान पर वृक्षारोपण कराये जाने की कार्यवाही के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया।
सीडीओ ने यह भी बताया कि मशरूम की खेती को फसल बीमा से आच्छादित करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग के सम्बन्ध में उप निदेशक कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि नमामि गंगे अन्तर्गत चयनित 18 गांवों में कलस्टर बनाकर योजना का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।
प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया कि जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग ग्रामीण क्षेत्रों के लिये वरदान सिद्ध होगी इसलिये इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये, इस सम्बन्ध में डीसी एनआरएलएम से सम्पर्क कर किसानों को प्रशिक्षित भी किया जाये।
उन्होने निर्देश दिया कि धान की स्थानीय प्रजातियों को प्रोत्साहित किया जाये जो पौष्टिकता एवं निरन्तरता की दृष्टि से पुरातन समय से किसानों द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती, अस्पताल में दवाओं की आपूर्ति, प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड, वेडिंग जोन का निर्धारण, धान क्रय केन्द्र, पालीटेक्निक के निर्माण आदि विषयों पर दिये गये निर्देश के अनुपालन का भी अनुश्रवण किया गया।
उन्होने निर्देशित किया कि जिन विषयों पर माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये है उनके सम्बन्ध में विभागीय अधिकारी समय सीमा के अन्तर्गत शत् प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करायें।
इसके अतिरिक्त जनपद में बाढ़ एवं अतिशय जलावृष्टि के कारण हुये नुकसान एवं पीड़ितों को दी गयी राहत की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि पीड़ितों को शासन के निर्देशानुसार समय से राहत उपलब्ध करायी जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी जीएम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, उप निदेशक कृषि डा0 रघुराज सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशकर द्विवेदी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ