Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:विकास खण्ड सदर में प्रधान एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव का एकदिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां ऑपेरशन कायाकल्प, डीबीटी एवं निपुण भारत मिशन विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक संसाधन केन्द्र सदर के तत्वाधान में प्रभात एकेडमी सदर में किया गया ।


जिसमें विकास क्षेत्र सदर के समस्त ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत में अवस्थित विद्यालयों के समस्त प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया ।

इस कार्यशाला का संचालन एआरपी डॉ० योगेश प्रताप सिंह ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती शेषा देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी सदर शैलेंद्र वर्मा, खंड विकास अधिकारी सदर निशा तिवारी एवं एडीओ पंचायत सदर ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। 


खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के प्रमुख बिन्दुओं पर ज्ञानवर्द्धन किया  एआरपी राजीव कुमार सिंह ने ऑपेरशन कायाकल्प विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। 


एआरपी धर्मेंद्र ओझा ने डीबीटी विषय पर लाभार्थियों के संदर्भ में मुख्य विषयों पर प्रकाश डाला। एआरपी डॉ० नीलम सिंह ने निपुण भारत मिशन पर चर्चा की । 


उप जिलाधिकारी  ने अपने संभाषण के दौरान यह कहा कि प्रधान गण विद्यालय कायाकल्प हेतु दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करें जिससे उनके पाल्य बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके तथा बेहतर शिक्षा से ही बेहतर समाज का निर्माण होता है ।


पाँचों एआरपी को विकास खण्ड सदर में निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत उल्लेखनीय कार्य करने हेतु उपजिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । 


ऑपेरशन कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य हेतु उपजिलाधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पाँच ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।  



कार्यशाला में प्रमुख सहयोग डॉ० आशुतोष सिंह, संजीव सोनी एवं जिला व्यायाम शिक्षक राम कुमार सिंह ने किया । कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय सिटी द्वितीय एवं संविलियन विद्यालय सुखपालनगर के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे