Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:राष्ट्रीय एकता और अखण्डता दिवस के रूप में मनायी गयी सरदार पटेल जी की जयंती:जिलाधिकारी



सुनील उपाध्याय 

बस्ती :भारत रत्न, लौह पुरूष, सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में राष्ट्रीय एकता और अखण्डता दिवस के रूप में मनायी गयी। 


उन्होने सरदार पटेल व स्व0 पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गॉधी के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रंद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होने कलेक्टेªट में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलायी। 


उन्होने शपथ दिलाया कि ‘‘ राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगें और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेगें। उन्होने कहा कि हम सभी यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से लें रहें है, जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा सम्भव बनाया जा सका। 


हम अपने देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेते है‘‘। 


गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के बाद रियासतो के एकीकरण में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। उन्होने सतत् प्रयास से लगभग 562 रियासतो को एकत्र कर भारत में ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ की अवधारणा को विकसित किया। 


उन्होने कहा कि लोकतंत्रात्मक व्यवस्था में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका है और इसी व्यवस्था के तहत भारत में सुशासन लागू है। इसमें प्रशासन के लोगों के साथ आम नागरिक अपना पूर्ण योगदान दें। 


अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने गॉधी जी के अहिंसा व कठोर अनुशासन का अनुपालन किया। उनकी अहिंसा वीरों की अहिंसा थी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर न्याया0 अतुल आनन्द, समाजसेवी/अधिवक्ता के.के. उपाध्याय ने भी अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया। 

 

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक अशोक मिश्र ने किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी गिरिजेश पाल, सूर्यलाल, ओंमकार प्रसाद पाण्डेय, मो0 मुजतवा, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, रंजीतरंजन, रंगीलाल, मो0 रफीक, फैजान अहमद, कुदरत अली, उर्मिला, साजमा खातून, प्रेमलता, रमासागर सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

 

विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी/प्रभारी सीडीओ अजीत श्रीवास्तव ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाया। 


इस अवसर पर डीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर प्रादेशिक युवा कल्याण विभाग के पी.आर.डी. जवानों की मोटर साइकिल रैली को रवाना किया। 


इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. अश्विनी तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, श्रम प्रर्वतन अधिकारी विनय कुमार दुबे सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे