अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर। । जनपद बलरामपुर में राप्ती नदी के बाढ़ से बचाने के लिए श्रीदत्तगंज विकासखंड क्षेत्र में बनाए गए बांध का एक बड़ा हिस्सा चंदापुर गांव के पास रविवार को कट गया ।
इस बांध के कटने से श्रीदत्तगंज तथा उतरौला क्षेत्र के दर्जनों गांव में पानी भर गया है । बड़ी संख्या में कृषि योग्य भूमि तथा फसलें पानी में डूब चुकी हैं । दर्जनों गांव के अंदर 2 से 3 फीट पानी भर गया है ।
राप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जो खतरे के निशान 104.620 से 1 मीटर 31 सेंटीमीटर ऊपर (105.930) बह रही है । ऐसे में बांध का छतिग्रस्त होना एक बड़ी समस्या को दावत दे रहा है ।
जिला अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार तथा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने कटान प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा सभी जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को पीड़ित लोगों को सहायता पहुंचाने तथा बाढ़ खंड के अधिकारियों को कटान को रोकने के लिए निर्देश दिया ।
बांध कट जाने से तटवर्ती क्षेत्र में निवास कर रहे गांव के लोग काफी भयभीत हैं । प्रभावित लोगों के लिए राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा में राहत केंद्र की स्थापना भी की गई है, जहां पर सभी के खाने, पीने तथा रहने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ