रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया है।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र की एक महिला को निबरू उर्फ रमाशंकर पिता अनंतराम निवासी ग्राम लोधनपुरवा मौजा सर्वांगपुर थाना कटरा बाजार ने बहला फुसला फुसला कर दुष्कर्म किया था।
पीड़िता की तहरीर पर थाने में धारा 376 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तभी से अभियुक्त वांछित चल रहा था।
रविवार की देर शाम उक्त अभियुक्त को उपनिरीक्षक अंकित सिंह ने पुलिस टीम के साथ चौरी चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ