Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:रामबाबू की दूसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन



सुनील उपाध्याय 

बस्ती।जिले मे स्व मधुर भाटिया के पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन सेवा भारती एवं उत्थान बस्ती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कराया गया।


कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर रक्तवीरों ने भाग लिया और 50 यूनिट से अधिक का रक्तदान किया।


नरेन्द्र भाटिया ने कहाँ सेवा भारती द्वारा आयोजित किया गया ये शिविर राम भैया के लिए सच्ची श्रधांजलि है। कहा कि रक्तदान करना रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। 


उन्होंने कहा कि रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश ठाकुर ने कहा कि ऐसे रक्तदान शिविरों का समय-समय पर आयोजन होते रहना चाहिए जिससे रक्त की कमी ना हो।


अंकुर वर्मा ने कहा कि रक्त दान से बढ़कर कोई पुण्य का काम नहीं होता है। आपात स्थिति में जब अपने रक्त से किसी की जिंदगी बचती है। तो उस व्यक्ति की कई पीढ़ियों के भावात्मक आशीर्वाद का पुण्य रक्त दाता को मिलता है। 


समाज के लिए उनका कार्य अनुकरणीय रहा और इसी क्रम में गरीबों को कंबल एवम खाद्य सामग्री भी वितरित किया गया।


कार्यक्रम में राणा दिनेश प्रताप सिंह, समाजसेवी अमृत कुमार वर्मा, मनोज सिंह, दिव्यांशु दुबे, प्रदीप त्रिपाठी, रुपाली शर्मा, विकास बरनवाल, जितेन्द्र यादव, बंटी शर्मा, राजन ठाकुर, प्रिया भाटिया, लक्ष्मी अरोरा, पूजा, रेखा मल्होत्रा, गोविन्द शर्मा, रघुनन्दन भाटिया, रघुवीर भाटिया, अमित तेजा श्रवण पाल सिंह, भारत भाटिया, प्रिया भाटिया, गोविंद, अम्बुज त्रिपाठी, सुशांत दूबे, रितीश शुक्ला, आशुतोष त्रिपाठी सहित 50 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे