रमेश कुमार मिश्र.।
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज विधानसभा क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ से बेघर हुए लोग अपने पशुओं के साथ बाढ़ राहतकेन्द्र पर गुजारा कर रहे है ।
जहाँ पीड़ितों का सहारा विधायक तरबगंज बने हुए और राहत शिविर में जा जाकर लन्चपैकेट के साथ जरूरी सामानो का वितरण करते है।
बताते चले की तरबगंज विधानसभा क्षेत्र में पिछले एक हप्ते से भीषण बाढ़ आई हुई है जहाँ माझाक्षेत्र के लाखो लोग बेघर हो चुके है गाँव व घरो में पानी भरा हुआ है ।
जिससे परेशान बाढ़ पीड़ित लोग राहत शिविर में आशियाना बनाकर अपने पशुओं व बच्चो के साथ गुजारा कर रहे है जिन्हे हर प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है और संक्रामक बिमारियाँ भी फैलने की सम्भावना बराबर बनी हुई है ।
भूख प्यास से परेशान बाढ़ पीड़ितों का विधायक तरबगंज प्रेमनरायन पाण्डेय सहारा बने हुए है और सभी राहत शिविरों में पहुँचकर लोगो को लन्चपैकेट के साथ हर जरूरी सामान का वितरण करते है जिससे लोगो में खुशी है।
यही नही साहब हर जरूरत मंदो को जरूरी सामान के साथ नगदी भी देरहे है जिससे कोई बाढ़ पीड़ित परेशान नारहे और सबको बराबर खाना कपड़ा व जरूरी सामान मिलता रहे।
विधायक तरबगंज प्रेमनरायन पाण्डेय के इस तरह से सहयोग को ग्रामीण खुले दिल से सराहना कर रहे है और धन्यवाद देरहे है या यो कहे की विधायक प्रेमनरायन पाण्डेय बाढ़ पीड़ितों के लिए फरिस्ता बने हुए है।
वही सर्वाग ऋषि इन्टर कालेज में भी बाढ़ पीड़ितो का आशियाना बना हुआ है जहाँ सरकारी राहत सामग्री वितरण की जारही है जहाँ विधायक तरबगंज प्रेमनरायन पाण्डेय ने दिनाँक 15/10/22को पहुँचकर हकीकत देखी व राहत सामग्री वितरण में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा बाढ़ पीड़ितों के साथ कोई लापरवाही नही होनी चाहिए व हर जरूरी सामान के साथ समय पर खाना मिलना चाहिए अगर शिकायत मिली तो कार्यवाही होगी।
इस अवसर पर विधायक के साथ थानाध्यक्ष तरबगंज मनोज पाठक,क्षेत्राधिकारी तरबगंज,व सर्वाग ऋषि इन्टर काजेल के प्रधानाचार्य नरसिंह नरायन मिश्र, जिलापंचायत सदस्य रामधोखमिश्र सहित क्षेत्र कयी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ