पर्यावरण सेना ने शुरू किया प्रदूषण-मुक्ति संवाद कार्यक्रम, स्कूली बच्चे पराली एवं फसल अवशेष न जलाने हेतु अभिभावकों को करेंगे प्रेरित।
वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां पर्यावरण सेना द्वारा जिलाधिकारी डॉ.नितिन बंसल के निर्देशानुसार लोगों को पराली प्रदूषण से मुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से किसानों को जागरुक करने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण अभियान से जोड़ते हुए अपने अभिभावकों को पराली एवं फसल अवशेष न जलाने हेतु प्रेरित करने हेतु रानीगंज के फतेहपुर स्थित देवकी विद्या मंदिर स्कूल में प्रदूषण-मुक्ति संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने किया।
लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि फसल अवशेष जलाने से वायु प्रदूषण के साथ ही जैव विविधता नष्ट होती है और खेत की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है।
उसके द्वारा फैलने वाले प्रदूषण से हमारा स्वास्थ्य और पर्यावरण बिगड़ता है और लोग तमाम तरह की बीमारियों का शिकार हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि माननीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा पराली जलाने और प्रदूषण फैलाने पर पूरी तरह रोक है।
ऐसा करना असामाजिक एवं गैर कानूनी अपराध है।पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने बताया कि किसानों को प्रभावी तरीके से प्रदूषण नियंत्रण के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से उनके स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माध्यम से प्रेरित किया जाएगा जिससे उनके अभिभावक ऐसा करने से बचें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोगी बनें।
इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने बच्चों को प्रदूषण मुक्ति का संकल्प दिलाया।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश तिवारी,अरविंद कुमार,रवि प्रकाश मिश्र,अंकित मिश्रा एवं नमन कुमार तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ