कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़ । सर्व शिक्षा अभियान के तहत सोमवार को लालगंज ब्लाक सभागार में एक दिवसीय शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्कूलों को बेहतर तरीके से भौतिक संसाधन से संतृप्त किए जाने का आह्वान पंचायत प्रतिनिधियों से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करने के साथ हुआ इसके पश्चात एआरपी जय प्रकाश पांडे ने आयोजन के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख लालगंज इंजीनियर अमित सिंह ने कहा कि महज बच्चों को अक्षर ज्ञान देकर या उन्हें अधिक जानकारी को याद कराकर शिक्षा नहीं दी जा सकती है। इसके लिए शिक्षा के महत्व और उसके उद्देश्य को भी समझने की जरूरत है और उसे छात्रों तक पहुंचाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि ब्लाक लालगंज से हर संभव प्रयास करके प्राथमिक विद्यालयों का सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। प्राथमिक शिक्षक संघ महामंत्री संतोष मिश्रा ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शिक्षक व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी की भूमिका काफी अहम है।
विशिष्ट अतिथि चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने परिषदीय विद्यालयों मे सुधार के लिए कार्यदायी संस्था की ओर से सभी जरूरी कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की।
खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सोनकर और खंड शिक्षा अधिकारी लालगंज प्रभाकर यादव आदि ने अपनी अपनी बातें रखें। कार्यक्रम का संचालन की एआरपी जयप्रकाश पांडेय ने किया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार सरोज, कल्पना, रामकिंकर, राजपति व शंकरलाल सरोज तथा शिक्षक मुख्तार अहमद, हेमेन्द्र सिंह, रामपाल सरोज, गीता शुक्ला, अंबरीश मिश्र को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ नवीन शुक्ला, प्रधानाध्यापक प्रभाकर द्विवेदी, ऋषि द्विवेदी, राजकुमार पांडेय, प्रदीप पाण्डेय, प्रधान विद्युत मिश्रा, विष्णु सिंह, प्रदीप पांडेय, आशुतोष ओझा, प्रधान अनिल प्रजापति, प्रधान रामचंद्र गौतम, राजेश कुमार वर्मा, रमेश मिश्रा, राजीव नाथ पांडेय, अवनीश मिश्रा, प्रधान जीपी प्रजापति, गीता शुक्ला, आशा तिवारी, अंजली ओझा, निशा तिवारी, मधुलिका शुक्ला, पुष्पलता, धर्म कुमारी, संजय कुमार गुप्ता, अखिलेश प्रताप, नंदकुमार द्विवेदी, राम प्रकाश यादव, सुधांशु ओझा, मुकेश तिवारी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ