रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पहली खुली बैठक की तिथि में प्रधान तो दूसरी बैठक में सचिव के बीमार होने से एक बार फिर बैठक को निरस्त किया गया।
ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत कैथौली में कोटा चयन की प्रक्रिया बार-बार निरस्त हो रही है। जिससे ग्रामवासी आजिज हो चुके हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि खुली बैठक में प्रधान के चहेते के पक्ष में बहुत ही कम लोग रहते हैं। इसी के चलते 17 अक्टूबर को आयोजित बैठक में प्रधान ने बीमारी का बहाना बनाकर बैठक स्थगित करा दी थी।
31 अक्टूबर को पुनः बैठक की तिथि नियत की गई थी, तो प्रधान के सह पर ग्राम पंचायत सचिव ने बीमारी का बहाना बनाकर बैठक निरस्त करा दी।
ग्राम सभा के दीपक दीक्षित, मनोज दीक्षित, मुन्नू यादव, डॉ अवधेश दीक्षित, जगदीश प्रसाद यादव व राजेश दीक्षित सहित तमाम ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर मांग की है कि शीघ्र ही खुली बैठक सुनिश्चित कराकर कोटा चयन की प्रक्रिया संपन्न कराई जाए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ