आनंद गुप्ता
पलियाकलां खीरी:सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज पलिया के भैया बहनों ने लखीमपुर एवं पलिया के दसवें संयुक्त संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपना कीर्तिमान स्थापित किया। इसमें जनपद में विद्या भारती के सभी 15 विद्यालयों ने सहभाग किया।
विद्यालय के 8 भैया तथा छह बहनों ने इन खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । जिसमें से भैया आलोक यादव ने प्रतिस्पर्धा में नया इतिहास रचा। भैया आलोक ने अंडर-17 ऊंची कूद में अंडर-19 के भैयाओं का भी रिकॉर्ड तोड़कर 145 सेण्टीमीटर की ऊंची कूद कूदकर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
तीन बहन तथा एक भैया आलोक यादव ने इन सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ कर स्वर्ण पदक जीता । भैया आलोक यादव एवं बहन मुस्कान पाल ने रिले रेस सहित 4 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और सभी चारों प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय में से कोई न कोई स्थान अवश्य हासिल किया।
विद्यालय के सभी 14 प्रतिभागियों में 12 ने अपनी प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धात्मक वृत्ति के साथ प्रथम तीन स्थानों में अपना स्थान अवश्य बनाया। कुल मिलाकर विद्यालय को 26 पदक प्राप्त हुए। जोरदार प्रदर्शन से आह्लादित होकर विद्यालय के प्रबन्धक रामबचन तिवारी ने आज की वन्दना सभा में समय से पहुंचकर वन्दना के पश्चात भैया बहनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
भैया बहनों का उत्साहवर्धन करते हुए रामबचन तिवारी ने खेल के माध्यम से समय पालन में सुधार के प्रति इंगित करते हुए कहा कि समय पालन की व्यवस्था का शिक्षण खेल प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त अन्य कहीं से इतना सटीक तरीके से नहीं प्राप्त हो सकता। क्योंकि खेल में जब कोई भैया अथवा बहन 100, 200, 300 मीटर या बड़ी दौड़ के लिए प्रतिभाग करता है।
उस समय अगर एक सेकेण्ड के पांचवें दसवें हिस्से की भी उससे चूक होती है, तो वह कई कुशाग्र बुद्धि वाले खिलाडी भैया बहनों से काफी पीछे हो जाता है। सेकण्ड के दसवें हिस्से से भी कम चूक होने पर उसके परिणाम पर असर पड़ता है और प्रथम से द्वितीय तृतीय हो जाता है।
इसलिए समय पालन की परिभाषा का आंकलन खिलाडी भैया बहनों से अच्छा कोई अन्य नहीं जान सकता। सभी इन्द्रियों का स्वस्थ विकास खेल के माध्यम से ही सम्भव है इसलिए जिन भैया बहनों ने इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है उन्हें में दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
पूरे प्रबन्ध तन्त्र की तरफ से उनको शुभकामना देता हूं कि जिन तीन बहनों (मुस्कान पाल, तनु पाल, सिमरन) एवं भैया आलोक यादव का चयन प्रान्तीय प्रतियोगिताओं में सहभाग करने के लिए हुआ है। सभी चारों भैया बहन अपना और अच्छा प्रदर्शन करें।
पूरे प्रबन्ध तन्त्र की तरफ से उनके लिए शुभाशीष देता हूं कि पुनः नवीन कीर्तिमान के साथ वापसी करें। सभी भैया बहन इस खिलाड़ी भैया बहनों से प्रेरणा लें।
प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा ने सभी भैया बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम, इसी लिए विद्या भारती की योजना से चलने वाले विद्यालयों में भैया बहनों के सर्वांगीण विकास का आधार लेकर शारीरिक, प्राणिक, बौद्धिक, मानसिक, नैतिक एवं अध्यात्मिक विकास के लिए पञ्च कोषात्मक विकास के उद्देश्य से पञ्च पदी एवं पञ्च मुखी शिक्षण की व्यवस्था की गई है।
विद्यालय के भैया/बहनों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
किशोर:- वर्ग
- गोला फेंक मानसिंह- द्वितीय स्थान।
- लम्बी कूद - सिमरन-प्रथम स्थान।
- 3000मीटर दौड़ तनु पाल - तृतीय स्थान।
- 800 मीटर दौड़ मुस्कान - द्वितीय स्थान।
- 200 मीटर ध्रुव सोनी - तृतीय स्थान।
- 100 मीटर सिमरन - द्वितीय स्थान।
- हैमर फेंक मुस्कान पाल - प्रथम स्थान।
- 200 दौड़ मुस्कान पाल - तृतीय स्थान।
- चक्का फेंक तनु पाल - प्रथम स्थान।
- 400 रिले दौड़ (बालिका) - द्वितीय स्थान।
- बाधा दौड़ ध्रुव सोनी - द्वितीय स्थान।
- भाला फेंक शिवम राना - तृतीय स्थान।
बाल वर्ग
- लम्बी कूद आलोक यादव- द्वितीय स्थान।
- ऊंची कूद आलोक यादव- प्रथम स्थान।
- 100 दौड़ आलोक यादव - दूसरा स्थान।
- चक्का फेंक हरप्रीत - तृतीय स्थान।
- 400 मीटर रिले - द्वितीय स्थान।
- चक्का फेंक उजाला पाल - तृतीय स्थान।
शिशु वर्ग
- 400 मीटर दौड़ अनन्या पाल - तृतीय स्थान।
- 100 मीटर दौड़ उत्कर्ष राना - तृतीय स्थान।
आज वंदना सभा में सभी प्रतिभागी भैया/बहनों को विद्यालय के प्रबन्धक रामबचन तिवारी के द्वारा प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर एवं पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर सभी आचार्य आचार्या उपस्थित रहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ