आनंद गुप्ता
पलियाकलां:पुलिस की लापरवाह कार्यप्रणाली के चलते पैसे के लालच में कुछ लोगों द्वारा शहर की घनी आबादी के बीच चोरी-छिपे पटाखों के बेचने का कार्य किया जा रहा है, जो कि किसी बड़े हादसे को दावत देने जैसा है।
दीपावली का पर्व आने को है। लेकिन खास बात तो यह है कि शहर के बीचो-बीच आबादी के बीच कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से चोरी छुपे पटाखों को बेचने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवैध धंधे को शहर के मेला सिंह चौराहा, भूर्जी वाली गली और मेन मार्केट मेला रोड पर चोरी छिपे अंजाम दिया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी लेने पर कोतवाल पीके मिश्रा ने बताया कि बिना लाइसेंस के पटाखा बेचना अपराध है इसके साथ ही आबादी के बीच किसी भी हाल में पटाका नहीं बेचा जा सकता।
अगर चोरी-छिपे अवैध तरीके से पटाखों को बेचने का कार्य किया जा रहा है तो उक्त के खिलाफ छापामार अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ