आनंद गुप्ता
पलिया कला खीरी:भीरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अचानक पांच बच्चियों की शारदा नदी का किनारा कटने से मिट्टी में दब गईं। जिसमें दो बच्चियों की मौत हो गई।
वहीं तीन की हालत फिलहाल सामान्य है । मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा परिवार से वार्ता की गयी तो उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया ।
घटना भीरा कोतवाली क्षेत्र के ढ़किया गांव की है जहां रविवार सुबह 5 लड़किया गांव के किनारे बह रही शारदा नदी के किनारे मिट्टी निकालने गई थी ।
वह मिट्टी निकाल ही रही थी कि अचानक नदी के किनारे की खाढ़ फट जाने से उसमें दब गई । जिसको देखते ही पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने अन्य ग्रामीणों को सूचना दी।
आनन-फानन में परिजन सहित ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बड़ी मशक्कत के बाद उन पांचो किशोरियों को बाहर निकाला गया। जिसमें एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई थी और दूसरी किशोरी को घायल अवस्था में बिजुआ सीएचसी ले जाया गया , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही तीन की हालत सामान्य है । अचानक दो बच्चियों की मौत से परिवार सहित गांव में भी गमगीन माहौल है।
मृतक किशोरियों में पूनम देवी (12) पुत्री ईश्वर दो भाइयों में इकलौती बहन थी । वही शिवानी पुत्री (13) कमलेश कुमार यह भी अपने दो भाइयों में अकेली थी । पूरा परिवार मजदूरी पर निर्भर है ।
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची भीरा पुलिस प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम मयफोर्स पहुँचे और गांव वालों से घटना की जानकारी ली ।
भीरा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों ने दोनों नाबालिक लड़कियों के शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है व कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ