कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर में व्यापारिक पारदर्शिता एवं गुणवत्ता को लेकर टीवीएस न्यूली प्वाइंट का शुक्रवार को समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ।
ब्लाक प्रमुख इं0 अमित प्रताप सिंह पंकज व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने टीवीएस सेवा केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख अमित सिंह ने कहा कि व्यापारिक क्षेत्र मे उपभोक्ता सेवा पारदर्शी होने से ही अर्थक्षेत्र को स्वावलम्बी बनाया जा सकता है।
अध्यक्षता करते हुए प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने कहा कि आर्थिक उन्नयन के लिए उपभोक्ता वस्तुओं में लाभप्रद गुणवत्ता निहित होनी चाहिये। विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री संतोष मिश्र रहे।
कार्यक्रम के संयोजक केशव मिश्र ने विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। संचालन शिक्षक संजीव द्विवेदी ने किया।
इस मौके पर बाबा उमापति दास महराज, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, पं. रामराज पाण्डेय, प्रीतेन्द्र ओझा, सुधीर तिवारी, दीपक पाण्डेय, विजय पाण्डेय, अधिवक्ता संतोष पाण्डेय, विकास पाण्डेय, जयकौशल, राजा शुक्ला, शास्त्री सौरभ, विनय पाण्डेय आदि रहे। आभार प्रदर्शन गिरीश मिश्र ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ