नौगवां में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक कर ऑनलाइन खरीदारी न करने की अपील की।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां खीरी।नौगवां में नगर व्यापार मंडल के नेताओं ने पहुंचकर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में मौजूद व्यापारियों व ग्रामीणों से व्यापारी नेताओं ने ऑनलाइन खरीदारी न करने की अपील की।
रविवार को नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनूप मिश्रा तहसील अध्यक्ष बलराम गुप्ता अन्य व्यापारी नेताओं के साथ मच गई चौकी क्षेत्र के गांवों में पहुंचे।
इस दौरान स्थानीय नगर व्यापार मंडल के सदस्यों व पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों के साथ व्यापारी नेताओं ने बैठक की। व्यापारी नेता अनूप मिश्रा ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ऑनलाइन खरीदारी नहीं करनी है।
बल्कि स्थानीय व्यापारियों से अपनी जरूरतों का सामान खरीदना चाहिए। व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी करने से हमारी बाजारों की रौनक खत्म हो रही है साथ ही स्थानीय व्यापारियों का भी भारी नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों के नुकसान के साथ ग्राहकों का भी तब नुकसान होता है जब उन्हें उनके द्वारा मंगाई हुई चीज गलत और खराब मिलती है जिस पर वह किसी से शिकायत भी नहीं कर सकते। उन्होंने मौजूद लोगों से ऑनलाइन खरीदारी पर पूर्णता रोक लगाए जाने का अनुरोध किया।
इस दौरान युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह, नौगवां युवा व्यापार मंडल के अंकुर पांडेय, मचगईं के पूर्व प्रधान अवधेश गुप्ता, मोहित, तहसील उपाध्यक्ष राजू चौरसिया आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ