Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज: नगर पालिका परिषद पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए मोहल्ला वासियों ने किया प्रदर्शन



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। गंदगी, जलभराव व नालियों की सफाई न होने और छतिग्रस्त मार्ग से निजात दिलाने की मांग को लेकर मोहल्ला वासियों ने प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका परिषद पर भेदभाव का आरोप लगाया है। 


मामला करनैलगंज नगर के भैरवनाथ मार्ग से स्टेशन जाने वाली रोड से जुड़ा है। इस मार्ग पर भीषण गंदगी का अंबार देखने को मिलता है। इतना ही नहीं नालियों का पानी हमेशा सड़कों पर भरा रहता है। 


नालियां व मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे नगर वासियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं इसी मार्ग से सैकड़ों श्रद्धालु प्रसिद्ध भैरवनाथ बाबा मे दर्शन व पूजन करने जाते हैं। 


जबकि तमाम लोग ईदगाह मे नमाज पढ़ने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। जलभराव व कीचड़ के कारण अक्सर लोगों की कपड़े खराब हो जाते हैं जिससे उनके पूजा व इबादत में समस्या उत्पन्न होती है। 


इसी मार्ग से कई विद्यालयों के बच्चे गुजरते हैं। जलभराव के कारण बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जलभराव में कई बच्चे गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। 


मोहल्ला वासियों ने कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद से भी की मगर कोई सुनवाई नही हुई। मोहल्ला वासियों ने नपाप पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया। 


इस दौरान आशा सिंह, पुष्पा पटवा, शिव कांति शुक्ला, सपना, मीना गुप्ता, उत्तम कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, परितोष कुमार गुप्ता, लक्ष्मी नारायण शुक्ला, बलजीत सिंह, हिमांशु सिंह तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे