Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कुण्डा:जलभराव की समस्या से आवागमन हुआ बाधित, रास्ते हुए जलमग्न



कुलदीप तिवारी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां उपजिलाधिकारी कुण्डा के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी बिहार अशोक सचान व थानाध्यक्ष जेठवारा अजीत कुमार शुक्ला ने जलभराव की समस्या का जायजा लेते हुए ग्राम पंचायत बिकरा/सरायइन्द्रावत के लोगो को हो रही पानी निकासी की समस्या का निराकरण कराते हुए स्वयं मौजूद रहकर नाले की खुदाई का कार्य चालू कराया गया तथा युद्ध स्तर पर बडे पैमाने के साथ कार्य कराया गया।


क्योंकी रात हुई घनघोर वर्षा के कारण कई घरो मे पानी भर गया था और रास्ते भी पूरी तरह जलमग्न होने पर सुबह प्रातः काल से ही स्थानीय मीडिया के पत्रकार बंधुओ ने सुबह से ही प्रशासन से पानी निकासी की समस्या से अवगत कराया कि जनता पूरी तरह से हैरान परेशान है।

लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। जिस पर उपजिलाधिकारी कुण्डा मौके पर विकास खण्ड विहार क्षेत्र के डेरवा पहुचे और लोगो द्वारा किये अतिक्रमण पर मिलाजुली प्रतिक्रिया देकर लोगो में आपसी सामन्जस्य बनाकर पानी निकासी कराये जाने का निर्देश थानाध्यक्ष जेठवारा व खण्ड विकास अधिकारी बिहार को दिया उसके पश्चात प्रशासन हरकत में आया ।


 दो जेसीबी मगंवाकर नाले की खुदाई का कार्य चालू कराया मौके पर पंचायत सेक्रेटरी बिकरा अभिषेक सिंह, प्रधानपति सरायइन्द्रावत सज्जनलाल, प्रधानपति बिकरा कौसल पटैल, प्रधानपति सबलगढ अफजल अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पाण्डे, शिवाकान्त पाण्डे, कमलाशंकर पाण्डे, प्रिन्स प्रजापति, राहुल मिश्रा, शशांक मिश्रा, पूर्व प्रधान महियामऊ राजू दुबे, नगर पंचायत डेरवा के क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ अन्य संभ्रान्त लोगों के आपसी सहयोग से समस्या का निराकरण कराया गया जेठवारा थानाध्यक्ष के साथ-साथ चौकी इंचार्ज डेरवा अशोक सिंह अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ सुरक्षा ब्यवस्था हेतु मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे