सतीश गुप्ता
निघासन खीरी:खाकी एक ऐसा नाम जिस पर कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी है। जब रात के वक्त खाकी वर्दी धारी नींद के बजाए रात्रि गस्त करते है, तब आम जनमानस बेखौफ होकर अपने घरों में चैन की नींद सोते है।
कुछ खाकी अपने कर्तव्यों पर अडिग होकर वो मुकाम हांसिल करते है जिसका कभी वो सपना देखा करते है, मगर कुछ खाकी धारी अपने कर्तव्यों को ठेंगा दिखाकर अपने मार्ग से भटक कर कुछ ऐसा कर जाते है जिससे उनकी छवि लोगों की नजरों में धूमिल हो जाती है जिसे फिर बरकरार करने में पूरी जिंदगी लग जाती है मगर वो दाग नही हटता है।
आज हम बात करते हैं जनपद लखीमपुर की निघासन कोतवाली की जहां एक तरफ पुलिस अधीक्षक से लेकर क्षेत्राधिकारी संजय नाथ तिवारी व इंस्पेक्टर चंद्रभान यादव बढ़ते क्राइम को लगातार नकेल कसने में लगे है, तो वही दूसरी ओर कोतवाली निघासन के अंतर्गत आने वाली चौकी पढुआ क्षेत्र का एक मामला सामने आया है।
जहां मिली जानकारी के अनुसार चौकी में तैनात अंडरट्रेनिंग दरोगा हिमांशु सिंह ने बीते दिनो पढुआ चौकी क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर मुरसुद्दीन को पकड़ कर छोड़ दिया। जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को हुई तो जनपद खीरी के एसपी संजीव सुमन ने संज्ञान लेते हुए उक्त दरोगा को निलंबित कर दिया।
इंस्पेक्टर निघासन चंद्रभान यादव ने बताया कि चौकी क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ कर छोड़ दिया गया था जिस वजह से प्रशिक्षु दरोगा हिमांशु सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ