वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर नगर निकाय चुनाव की तैयारी बैठक 12 बजे श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं वन्देमातरम गीत के साथ प्रारंभ हुआ।
इस बैठक के मुख्यातिथि मयंकेश्वर सरण सिंह राज्य मंत्री, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, सांसद संगम लाल गुप्ता, नागेंद्र रघुवंशी जिला प्रभारी नगर निकाय चुनाव प्रभारी सीतासरन सिंह अध्यक्षता हरिओम मिश्र जिला अध्यक्ष, संचालन अशोक मिश्रा नगर निकाय चुनाव संयोजक ने किया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री मयंकेश्वर जी ने कहा कि आगामी चुनाव में कोई विधायक सांसद अध्यक्ष या सरकार और पार्टी से नाराज होगा।
लेकिन चुनाव में अपनी पूरी शक्ति के साथ कमल निशान के प्रत्याशी के साथ लगे क्योंकि जब सरकार मजबूत होगी तभी वो सारे काम होंगे जिसे केवल भाजपा कर सकती है ।
सीता सरण ने कहा कि मतदाता सूची बन रही सभी कार्यकर्ता एक एक घर जाकर सूची में परिवर्धन कराने का काम करे।
जिलाप्रभारी ने कहा कि आगामी 17 से 19 तारीख के बीच प्रत्येक नगर पंचायत की तैयारी बैठक हो जानी चाहिए। सांसद ने कहा कि इस चुनाव में जो भी अन्य दल को पार्टी परिवार में सामिल होना चाहते है ।
उनकी सूची सभी कार्यकर्ता बना डाले विधायक राजेंद्र मौर्य ने कहा कि जनपद में सबसे अधिक नगर निकाय हमारी विधान सभा में है इसलिए यहा के कार्यकर्ता की सबसे अधिक जिम्मेदारी है कि सभी नगर निकाय हम जीते इसलिए ज्यादा मेहनत करनी होगी।
बैठक में राजेश सिंह महामंत्री, आशीष श्रीवास्तव, विजय मिश्र अध्यक्ष किसान मोर्चा, प्रतिभा सिंह क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष रामजी मिश्र अभिषेक, राजेश मिश्रा, राजन, अनुराग मिश्र, नितिन केशरवानी, अजय वर्मा गुड्डू पांडे राघवेंद्र शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी सहित अभी पंचायत संयोजक मतदाता प्रमुख एवं बूथ संयोजन प्रमुख उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ