रजनीश / ज्ञान प्रकाश
उमरी बेगमगंज(गोंडा)। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मां बाराही मंदिर के निकट एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया नेत्र चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि गांव में नेत्र रोगियों की संख्या अधिक है ।
जो इलाज के अभाव में इधर उधर भटक रहे हैं उनका निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं इलाज किया गया। शिविर में 300 से अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण का इलाज हुआ।
माँ वाराही मन्दिर उत्तरीभवानी के ग्राम बरौली डीहा में महात्मागाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर नारायण सेवा संस्थान के सौजन्य से दिव्य दृष्टि धर्मार्थ आँख अस्पताल करनैलगंज द्वारा सोमवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें करीब 300 मरीजों की आंखों की जांच कर उचित सलाह तथा निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ