बीएसए समेत प्रदेश स्तर पर अधिकारी रखे हुए है नजर
परीक्षा (टेस्ट)को लेकर विद्यालयों में पर्यवेक्षकों की हुई तैनाती
कमलेश
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को परिषदीय स्कूलों में प्रथम त्रैमासिक परीक्षा(निपुण एसिसमेन्ट टेस्ट का आयोजन विधिवत शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए सभी स्कूलों में नकल विहीन परीक्षा (टेस्ट) करवाने के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।
जो एक घंटा पहले से ही स्कूलों में पहुचकर सुचारू रूप से ओएमआर सीट पर बच्चों के आंकलन की परीक्षा शुरू करवाकर नजर रखे हुए है।
शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को परिषदीय विद्यालयों में प्रथम त्रैमासिक निपुण एसिसमेन्ट टेस्ट सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ हो गया।
जो अपराह्न दो बजे तक चलेगा। इसके लिए करीब एक सप्ताह पहले से ही बेशिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने तैयारी शुरू कर कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी नामांकित बच्चों को टेस्ट में शामिल होने के लिए घर घर जाकर सूचना दे दी गई थी।
वही सूचना पाकर आज समय से बच्चे विद्यालय पहुचकर परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा (टेस्ट) नकल विहीन करवाने के लिए सभी स्कूलों में विभाग द्वारा एक एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है।
इस बाबत ईसानगर ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय मटरिया में तैनात पर्यवेक्षक विश्वराज सिंह ने बताया कि इस परीक्षा (टेस्ट) में बच्चों को दी जा रही शिक्षा का मूल्यांकन स्तर आंकलित किया जा रहा है। एवं परिणामस्वरूप विद्यार्थियों की शिक्षा पद्धति में सुधार हेतु मार्ग प्रशस्त होंगे।
पहली बार ओएमआर सीट के माध्यम से बच्चों का लिया जा रहा टेस्ट
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को शुरू हुई निपुण एसिसमेन्ट टेस्ट में प्रश्नपत्रों के उत्तर ओएमआर सीट के माध्यम से संयोजित किये जा रहे है।
इसमें टेस्ट के बाद सभी बच्चों की ओएमआर सीट शासन द्वारा जारी सरल एप पर स्कैन कर अपलोड की जाएगी। जिसका आंकलन प्रदेश स्तर से होगा।
न्याय पंचायत स्तर पर तैनात हुए पर्यवेक्षण अधिकारी
परीक्षा को सुचारू रूप से करने के लिए शासन द्वारा तहसील ब्लॉक के साथ साथ न्याय पंचायत स्तर पर पर्यवेक्षण अधिकारियों की भी तैनाती की गई है जो बारी बारी बारी से परीक्षा केंद्रों की जांच करते रहेगे।
जिसमें एडीओ, जिला संन्ययवक,समन्यवक,खंड विकास अधिकारी,प्रधानाचार्य राजकीय कस्तूरबा विद्यालय,जिला समन्यवक सर्व शिक्षा अभियान,बंदोबस्त अधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी समेत अन्य अधिकारीगणों को समुचित पर्यवेक्षण के लिए नामित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ