Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:जिलाधिकारी ने बाढ़ शरणालय को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए अधिकारियों को किया नामित



सुनील उपाध्याय 

बस्ती-बाढ़ की विभिषिका के दृष्टिगत सुरक्षा एवं बचाव कार्य को लेकर जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर बाढ़ शरणालय को सुचारू रूप से संचालित कराने हेतु नोडल/पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को नामित किया गया है।


उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। उन्होने बताया है कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में शरणालय स्थल सर्वोदय विद्यालय हेंगापुर, जूनियर हाईस्कूल हेंगापुर तथा प्राथमिक विद्यालय टड़वा के लिए खण्ड विकास अधिकारी हर्रैया, मो.न.-9454464721 को नोडल तथा शरणालय प्राथमिक विद्यालय कटरिया, विशुनदासपुर, सुबीखाबॉबू के लिए खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज मो.न.-9454464723 को नोडल नामित किया है। 


उक्त शरणालय स्थलो के लिए पर्यवेक्षणीय अधिकारी उपायुक्त एनआरएलएम मो.न.-8009830908 को नामित किया गया है। 


इसके अलावा विकास खण्ड दुबौलिया क्षेत्र में बाढ़ शरणार्थियों को शरणालय में शिफ्ट कराने, बाढ़ग्रस्त ग्रामों का प्रतिदिन निरीक्षण करने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु खण्ड विकास अधिकारी दुबौलिया मो.नं.-9454464730 को नोडल अधिकारी तथा परियोजना निदेशक डीआरडीए मो.न.-9454464715 को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है। 


उन्होने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक शरणालय हेतु 8-8 घण्टे की शिफ्ट में अपने स्तर से कर्मचारियों की तैनाती करके उनका मोबाइल नम्बर सहित उप जिलाधिकारी हर्रैया एवं आपदा कार्यालय को प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे