Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा:नगर पंचायत के द्वारा बाजार में बनवाई गई दुकानों के आवंटन में किया गया भ्रष्टाचार।

 


निकाय में पंजीकृत दुकानदारों को नही मिली दुकाने, नामित सभासद ने की एसडीएम से शिकायत

 आयुष मौर्या

धौरहरा खीरी। नगर पंचायत धौरहरा के नामित सभासद ने मुख्य बाजार में नगर पंचायत के द्वारा बनवाई गई पक्की दुकानों के आवंटन में किये गए भ्रष्टाचार की शिकायत एसडीएम धौरहरा से की है और जाँचकर उक्त दुकानों का पारदर्शी तरीके आवंटन किये जाने की मांग की है। 


नगर पंचायत धौरहरा के नामित सभासद सुरेंद्र दीक्षित एसडीएम धौरहरा धीरेन्द्र सिंह से शिकायत कर मुख्य बाजार में नगर निकाय के द्वारा बनवाई गई दुकानों के आवंटन में किये गए भ्रष्टाचार की जाँच कराये जाने की मांग की है। 


शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सुरेंद्र दीक्षित ने बताया की नगर निकाय धौरहरा के द्वारा कस्बे की मुख्य बाजार में 92 पक्की दुकानों का निर्माण कराया गया है उस स्थान पर पहले से 2012 से 2017-18 तक 80 दुकानदारों का पंजीकरण नगर निकाय में है जो अपना किराया नगर निकाय को अभी तक अदा करते आए है। 


 उक्त दुकानों के संबंध में एक गजट का प्रकाशन कराया गया था गजट के अनुसार कराये गए दुकानों के निर्माण की जगह पर जिनकी दुकाने थी उनको उसी स्थान पर दुकानों का आवंटन किया जायेगा। उसके बाद शेष बची दुकानों का पारदर्शी तरीके से आवंटन कर दुकाने दी जाएगी ।


लेकिन नगर निकाय के द्वारा ऐसा न करके जिन दुकानदारों की दुकाने जहाँ थी वहां न देकर गलियों में दी गई है और बहुत से पंजीकृत दुकानदारों को दुकाने भी नही दी गई है। 


नगर निकाय के अधिकारी व चेयरमैन पति के द्वारा प्रकाशित गजट का अनुपालन न करते हुए मनमाफिक अपने चाहेते लोगों कोई दुकाने आवंटित कर दी गई और पंजीकृत दुकानदारों को दुकाने न देकर उनकी दुकानों को पाँच छः लाख रुपये में बेच दिया गया है। 


उक्त मामले की जाँच कर निर्मित दुकानों का आवंटन वास्तविक दुकानदारों को कराया जाए और शेष बची दुकानों का पारदर्शी तरीके से आवंटन किया जाए।


"दुकानों का आवंटन मेरे आने से पहले किया गया है अगर दुकानों के आवंटन गलत हुआ है तो वो जाँच का विषय है।" वीरेंद्र कुमार यादव प्रभारी अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत धौरहरा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे