पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर प्रमोद ने अस्पताल में भर्ती मुलायम का जाना कुशलछेम
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के इन दिनों खराब चल रहे स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
शुक्रवार की देर शाम मेदांता पहुंचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मुलायम सिंह यादव के पुत्र व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर मुलायम के शीघ्र स्वस्थ होने की बेहतर उम्मीद जतायी।
मुलायम सिंह यादव से निजी तौर पर बेहद करीबी एवं पारिवारिक रिश्ते के चलते सांसद प्रमोद तिवारी के मेदांता पहुंचने पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव व मुलायम सिंह परिवार के सदस्य भावुक भी हो उठे।
सांसद प्रमोद तिवारी ने अखिलेश यादव के साथ वहां मौजूद प्रोफेसर रामगोपाल यादव तथा पूर्व मंत्री शिवपाल यादव तथा सहारा सुब्रतराय से भी मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अतिशीघ्र स्वस्थ होने का भरोसा जताया।
संयोगात सांसद प्रमोद तिवारी की मुलाकात के समय केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मेदांता मुलायम सिंह यादव का कुशलछेम लेने पहुंचे। वहां रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के बीच शिष्टाचार मुलाकात भी हुई दिखी।
यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने ईश्वर से सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के अतिशीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ