Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:बारावफात के मौके पर निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी



रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। पूरा क्षेत्र सरकार की आमद मरहबा के नारों से गुंजा। बारावफात के मौके पर नगर के हर गली कूचे में सजावट की गई थी।


सकरौरा चौराहे पर बनाया गया द्वार बिजली की रोशनी से जगमग करता लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। बालकराम पुरवा में बिजली की झालर तथा रंगीन गुब्बारों की सजावट की गई।

नई बाजार यतीमखाना चौराहे पर मक्का मदीना बनाया गया। यहां लगा फौव्वारा विशेष रहा। मौर्य नगर चौराहे पर भी रोशनी के लिए सजावट बेहतरीन ढंग से की गई है।


मदरसा इस्लामिया बकाईया तालीमुल इस्लाम सकरौरा महफ़िल में मुस्लिम विद्वानों ने वहां लोगों को कुरान की नेक आयतें व पैगम्बर के विचारों को बताया। रात का जुलूस चौक घण्टाघर बंधू मस्जिद से निकाला गया।


जो रात 2 बजे सकरौरा पहुंचा। जिसकी सरपरस्ती पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन ने किया।


वहीं दिन में यतीम खाना से निकाला गया जिसकी अगुवाई मुस्लिम धर्म गुरु सैय्यद शोएब अलीम बकाई ने किया। इस मौके पर फहीम अहमद पप्पू, मोहम्मद नाफे, जमील राईनी, निहाल राईनी व आवेश उपस्थित रहे।


रविवार को जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस यतीमखाना चौराहे से निकालकर सकरौरा तक ले जाया गया। जहाँ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे