Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

किसान भाई हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारियों के इन मोबाइल नम्बरों पर कॉल कर पीएम किसान योजना की समस्या का करायें समाधान:जिलाधिकारी



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि  प्रधानमंत्री  द्वारा दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को पी0एम0 किसान योजना की 12वीं किस्त की धनराशि निर्गत की गयी है ।


जिसमें यह सम्भव है कि कतिपय कृषकों के भूलेख अंकित न होने तथा ई0के0वाई0सी0 न होने व आधार इनवैलिड तथा नाम मिसमैच होने के कारण किश्त प्राप्त न हुई हो जिसमें डाटा सुधार आवश्यक है। 


उन्होने बताया कि कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु शासन के निर्देश के क्रम में जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित कर दिया है। 


जनपद स्तर पर कृषि भवन प्रतापगढ़ में उप कृषि निदेशक कार्यालय में एक हेल्प डेस्क तथा विकास खण्ड स्तर पर राजकीय कृषि बीज भण्डार पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है जिसमें कर्मचारी तैनात कर दो पाली में प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक प्रथम पाली एवं अपरान्ह 2 बजे रात्रि 8 बजे तक द्वितीय पाली में संचालित किया जा रहा है। 


हेल्प डेस्क में तैनात कर्मचारियों के नम्बर पर किसान भाई काल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त किसान भाई प्रदेश मुख्यालय पर संचालित टोल फ्री नम्बर 1800-180-1488 पर काल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है। 


किसान भाई अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक अद्यतन प्रविष्टि के साथ तथा खतौनी की प्रति के साथ हेल्प डेस्क पर सम्पर्क करें जिससे उनकी समस्या का समाधान किया जा सके।


जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद स्तरीय हेल्प डेस्क में तैनात कर्मचारियों वरिष्ठ प्राविधिक सहायक गु्रप-बी प्रताप नारायण मोबाइल नम्बर 7007481817, प्राविधिक सहायक गु्रप-सी अंकिता 7706918892, तकनीकी सलाहक सुनील कुमार सिंह 6386627304 व वरिष्ठ प्राविधिक सहायक गु्रप-बी अजीत द्विवेदी 9129811310 के मोबाइल नम्बर पर कॉल कर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है। 


इसी प्रकार राजकीय कृषि बीज भण्डार विकास खण्ड स्तर पर तैनात कर्मचारियों के मोबाइल नम्बरों पर क्रमशः विकास खण्ड सदर में 7355320328, 7408256903, मानधाता में 9696233377, 9415855931, सण्ड़वा चन्द्रिका में 8299162547, 8736854742, पट्टी में 8219885206, 8853087383, बाबा बेलखरनाथधाम में 6396735143, 9838844310, आसपुर देवसरा में 9935059309, 9305082982, मंगरौरा में 7355744815, 7488534889, शिवगढ़ में 7007689719, 9118221440, गौरा में 7355631813, 9169575209, लालगंज में 9076867140, 9451683100, रामपुर संग्रामगढ़ में 8726427871, 9519849700, सांगीपुर में 8127537143, 6388265234, लक्ष्मणपुर में 8932028456, 9636556039, कुण्डा में 6393166189, 9452056973, बिहार में 9695654442, 7905629039, 8303470526, कालाकांकर में 6307341189, 9919596366 तथा विकास खण्ड बाबागंज में 9452739249 व 9598931289 किसान भाई कॉल कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे