रवि दुबे
खबर प्रतापगढ़ से है जहां जिले की नगर पंचायत गढ़ी मानिकपुर का ऐतिहासिक दो दिवसीय बालिबध मेला का शुभारंभ हुआ।सर्वप्रथम सभी झांकियां मां ज्वाला देवी मंदिर प्रांगण में एकत्र हुईं और तत्पश्चात राम दल के नेतृत्व में सबसे आगे रामलीला मेला कमेटी की संस्थापक झांकी मेला के संस्थापक स्वर्गीय छैल बिहारी श्रीवास्तव की तस्वीर के साथ निकली।
रामलीला मेला कमेटी के अध्यक्ष डी के सोनकर तथा प्रबंधक अखिलेश शर्मा ने भगवान राम लक्ष्मण सीता का विधिवत पूजन अर्चन कर नारियल फोड़ कर राम दल को हरी झंडी दिखाया ।
मां ज्वाला देवी से मिलेट्री ग्राउंड तक पहुंचाने के क्रम में जगह जगह समाज सेवियों द्वारा झांकियों का स्वागत और उन पर पुष्प वर्षा की गई।
विगत वर्षों की भांति इस बार भी सभी झांकी प्रमुखों को अलीगंज चौराहे पर वरिष्ठ समाज सेवी अशोक जायसवाल,आशुतोष जायसवाल एवं रिशु जायसवाल ने अपने समर्थकों के साथ प्रसाद तथा अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में समाज सेवी विमल पांडेय, राकेश मोदनवाल, दीप मोदनवाल की टीम ने भी झांकियों को अंगवास्त्र से सम्मानित करने का कार्य किया ।
उत्सव वाटिका की तरफ से तथा युवा शक्ति संघ सेवा समिति ने भी मिडगढ़वा चौराहे पर झांकी प्रमुखों को सम्मानित किया।आज दंगल वा रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न होना सुनिश्चित हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ