Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के द्वारा बृहद रोजगार मेले का हुआ आयोजन



गौरव तिवारी 

 उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर राजेंद्र कुमार मौर्य ने फीता काटकर रोजगार मेला का उद्घाटन किया और विभिन्न कंपनियों के स्टालों का अवलोकन किया।


रोजगार मेला में लगभग 50 से अधिक कंपनियों ने प्रतिभाग किया और 2000 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराते हुए साक्षात्कार दिया तथा 325 का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 


सरस्वती वंदना व स्वागत गीत शारदा संगीत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत बुके एवं मोमेंटो के माध्यम कार्यक्रम आयोजक उपायुक्त उद्योग एवम जिला समन्वयक दिनेश कुमार चौरसिया द्वारा किया गया। 


 इस अवसर पर विधायक सदर ने कहा कि प्रदेश के विकास गरीबों के उत्थान और युवाओं को रोजगार देने के लिए संकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इस समय मिशन मोड पर काम कर रही है और लोगों को ना केवल सरकारी विभागों में नौकरी बल्कि प्रदेश में भारी निवेश को आकर्षित करके रोजगार के नए नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 


सरकार नई एमएसएमई नीति ओडीओपी और आईटी नीति के माध्यम से रोजगार ,स्वरोजगार और कौशल विकास के क्षेत्र में बहुआयामी प्रयास कर रही है। रोजगार परियोजनाओं के लिए उद्यमियों को विशेष सहूलियत दी जा रही है। 


जिला समन्वयक ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार कौशल विकास मिशन के माध्यम से विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करते हुए कौशल विकास के माध्यम से रोजगार पाने और आत्म निर्भर बनने का मौका दे रही है। 


इस अवसर पर लाभार्थियों को स्मार्टफोन, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और नियुक्ति पत्र का वितरण विधायक द्वारा किया गया।


कार्यक्रम आयोजन में एमआईएस प्रबंधक वंदना सिंह, मृत्युंजय पांडे का प्रमुख योगदान रहा।कार्यक्रम में नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई बी बी सिंह,जिला सेवायोजन अधिकारी विजय सेंगर,अग्रणी प्रबंधक,बैंक ऑफ बड़ौदा आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जीजीआईसी प्रवक्ता अनीस अहमद द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे