वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां डॉ. सोने लाल पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय के गेट के चौड़ीकरण के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने पत्र के माध्यम से नगर पालिका को अवगत कराया है कि मेडिकल कॉलेज के गेट की नालियां तक कब्जा जमाने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय के गेट पर ही मेडिकल स्टोर हैं। स्टोर का मुख अस्पताल को जाने वाली मेन सड़क पर है। ऐसे में मरीज या फिर तीमारदार अपनी बाइक खड़ी करके दवा खरीदने लगते हैं।
ऐसे में ऐंबुलेंस के आवागमन में दिक्कतें का सामना करना पड़ता है। इस कारण गेट पर जाम लग जाता है इससे लोग परेशान होते हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आर्यदेश दीपक ने बताया कि अस्पताल के गेट का चौड़ीकरण किया जाएगा।
हालाकि पहले अस्पताल परिसर से जल निकासी के लिए बनी नाली पर कब्जा जमाए बैठे स्टोर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इससे मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ