कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। सगरा सुंदरपुर बाजार में नव दुर्गा पूजा एवं राम लीला के मार्मिक मंचन को देखने सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडी दिखी।
रामलीला के मंचन में लक्ष्मण को शक्ति बाण लगने से मूर्क्षित होने पर भगवान राम के विलाप के मार्मिक दृश्य पर दर्शकों की आंखें नम हो उठी।
कलाकारों द्वारा मंचन में रावण अंगद संवाद के दृश्य पर श्रद्धालुओं के ठहाके भी गूंजे। बीच बीच में दर्शकों द्वारा जय श्री राम के उद्घोष में आस्था की बयार बहती भी रही। श्री राम कथा के संयोजक सर्वेश जायसवाल ने भगवान राम की आरती उतारी।
वहीं सह संयोजक संजय मोदनवाल ने व्यवस्था में सहयोग करने वाले क्षेत्रीय लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान रवि जायसवाल, राम सूरत त्रिपाठी, सरदार इंद्रजीत सिंह, रामसरन विश्वकर्मा, राज कुंवर मोदनवाल आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ